आज PM मोदी से मुलाकात करेंगे कर्णाटक के CM कुमारस्वामी
बंग्लौर :कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज धानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात से दिल्ली में मिलकात करेंगे। बता दें कि, रविवार को ही कुमारस्वामी ने इस्तीफा देने का संकेत दिया था। रविवार को कुमारस्वामी ने कहा कि, मैं कांग्रेस की दया पर हूं। मैं राज्य के विकास के लिए जिम्मेदार हूं। मुझे मुख्यमंत्री के रूप में अपना काम करना है तो मुझे कांग्रेस के नेताओं से अनुमति लेनी होगी उनकी अनुमति के बिना मैं कुछ भी नहीं कर सकता क्योंकि कांग्रेस ने मुझे समर्थन दिया है। कुमारस्वामी ने ये बातें रविवार को कही।
कुमारस्वामी ने कहा कि, हमने घोषणापत्र में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन अभी मंत्रिमंडल विस्तार सहित कुछ मुद्दों पर कांग्रेस से बात करनी है। हम कांग्रेस को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।