यूपी दौरे पर पहुंचे Amit Shah लखनऊ, Forensic Institute का शिलान्यास, मिल सकती है कई सौगातें

By Tatkaal Khabar / 01-08-2021 03:07:34 am | 11022 Views | 0 Comments
#

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश के एक दिन के दौरे पर लखनऊ (Lucknow) पहुंचे है। इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद अमित शाह ने स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास किया। गृह मंत्री आज ही मिर्जापुर में विंध्याचल कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे। यूपी को मिल सकती है आज कई सौगातें।इसके साथ ही गृहमंत्री यूपी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। अमित शाह  ने ट्वीट कर बताया कि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज संस्थान आने वाले समय में प्रदेश में पुलिस व क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के कायाकल्प में मील का पत्थर बनेगा।

काशी विश्वनाथ कॉरिडर

अमित शाह ने कहा काशी विश्वनाथ कॉरिडर की ही तरह योगी सरकार द्वारा बनाये जा रहे मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास होगा। इससे यह शक्तिपीठ आध्यात्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी होगा।लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (Lokmanya Bal Gangadhar Tilak) जी की पुण्यतिथि पर अमित शाह ने अपने संबोधन में उनको नमन किया है।