यूपी दौरे पर पहुंचे Amit Shah लखनऊ, Forensic Institute का शिलान्यास, मिल सकती है कई सौगातें
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश के एक दिन के दौरे पर लखनऊ (Lucknow) पहुंचे है। इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद अमित शाह ने स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास किया। गृह मंत्री आज ही मिर्जापुर में विंध्याचल कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे। यूपी को मिल सकती है आज कई सौगातें।इसके साथ ही गृहमंत्री यूपी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज संस्थान आने वाले समय में प्रदेश में पुलिस व क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के कायाकल्प में मील का पत्थर बनेगा।