वीरे दी वेडिंग’ फिल्म प्रमोशन में सोनम कपूर के 7 लुक…
सोनम कपूर की ‘वीरे दी वेडिंग’ सिनेमा घरो में लगेने वाली है। फिल्म की प्रमोशन भी पूरे जोरों-शोरो पर हैं। फिल्म में ही नहीं बल्कि फिल्म के प्रमोशन में भी सोनम कपूर का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला है डिजाइनर रश्मि वर्मा की गोल्डन साडी-कुर्ता में सोनम कूपर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अगर आप साडी को थोडा सा डिफरेंट करके पहनना चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं।सोनम में दिल्ली प्रमोशन के दौरान पिंक कलर की आउटफिट्स पहनी थी। इस आउटफिट की स्लीव्स में मोतियों के डिजाइन बने हुए थे।सोनम कपूर एक बार फिर से अलग लुक और फैशनेबल अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ग्रीन कलर की शाइनी ड्रैस पहनी थी जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।ब्लू क्रॉप टॉप और मैक्सी स्टाइल को आप भी गर्मियों में ट्राई कर सकते हैं। इन गर्मियों में आपके लिए परफैक्ट है।सोनम कपूर ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के पहले ट्रेलर लॉन्च के समय पहना था। सोनम की यह वॉल्यूमिनियस बलून स्लीव्स वाली फ्लेयर्ड ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस के लिए सोनम की स्टाइलिंग उनकी बहन रिया कपूर ने की है।