वीरे दी वेडिंग’ फिल्म प्रमोशन में सोनम कपूर के 7 लुक…

By Tatkaal Khabar / 30-05-2018 04:13:40 am | 13486 Views | 0 Comments
#

सोनम कपूर की ‘वीरे दी वेडिंग’ सिनेमा घरो में लगेने वाली है। फिल्म की प्रमोशन भी पूरे जोरों-शोरो पर हैं। फिल्म में ही नहीं बल्कि फिल्म के प्रमोशन में भी सोनम कपूर का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला है डिजाइनर रश्मि वर्मा की गोल्डन साडी-कुर्ता में सोनम कूपर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अगर आप साडी को थोडा सा डिफरेंट करके पहनना चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं।PunjabKesariसोनम में दिल्ली प्रमोशन के दौरान पिंक कलर की आउटफिट्स पहनी थी। इस आउटफिट की स्लीव्स में मोतियों के डिजाइन बने हुए थे।PunjabKesariसोनम कपूर एक बार फिर से अलग लुक और फैशनेबल अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ग्रीन कलर की शाइनी ड्रैस पहनी थी जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।PunjabKesariब्लू क्रॉप टॉप और मैक्सी स्टाइल को आप भी गर्मियों में ट्राई कर सकते हैं। इन गर्मियों में आपके लिए परफैक्ट है।PunjabKesariसोनम कपूर ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के पहले ट्रेलर लॉन्च के समय पहना था। सोनम की यह वॉल्यूमिनियस बलून स्लीव्स वाली फ्लेयर्ड ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस के लिए सोनम की स्टाइलिंग उनकी बहन रिया कपूर ने की है।PunjabKesari