अरबाज़ को फ़साने वाला सोनू IPL से कमाता था 10 से 12 करोड़ रुपए

By Tatkaal Khabar / 02-06-2018 02:52:25 am | 11763 Views | 0 Comments
#

आईपीएल फिक्सिंग मामले में अरबाज़ को फ़साने वाले सोनू जालान, उम्र 42 साल, 10वीं फेल, आईपीएल से एक मैच से करीब 10 से 12 करोड़ रुपए की कमाई। बुकी सोनी जालान की गिनती देश के टॉप मैच सट्टेबाजों में होती है। ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोनू जालान को गिरफ्तार किया। सोनू जालान के बयान के बाद ही अभिनेता अरबाज खान को समन जारी किया गया।

*पुलिस के अनुसार मलाड निवासी सोनू दाऊद इब्राहिम का करीबी है। वह पाकिस्तान और सऊदी अरब में रहकर क्रिकेट में सट्टेबाजी करता है। पुलिस ने सोनू को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था।
Image result for ARBAAZ KHAN AND SONU JALAN
* सूत्रों के अनुसार डी कंपनी के लिए काम करने वाले सोनू ने दो क्रिकेट मैच फिक्स किए थे। सोनू करीब एक दशक से सट्टेबाजी का रैकेट चला रहा है। उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं जिनमें से 4 में उसे जमानत मिल चुकी है। जालान के सट्टेबाजी के तार पाकिस्तान से लेकर गल्फ देशों तक फैले हुए हैं। सोनू जालान 2013 आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का मुख्य खिलाड़ी था। इसमें पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंथ मुख्य आरोपी थे और उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
* करीब 10 साल पहले आईपीएल घोटाले का मामला सामने आया था और इसमें सोनू को गिरफ्तार किया गया था।