उ0प्र0 आम महोत्सव-2018 का आयोजन 23 व 24 जून को...

By Tatkaal Khabar / 04-06-2018 03:54:38 am | 17185 Views | 0 Comments
#

लखनऊ-04 जून 2018, मण्डलायुक्त अनिल गर्ग की अध्यक्षता में उ0प्र0 आम महोत्सव-2018 के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी।
मण्डलायुक्त ने बताया कि उ0प्र0 आम महोत्सव-2018 का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 23 व 24 जून 2018 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में किया जायेगा। उन्होने बताया कि उद्यान, पर्यटन एवं मण्डी परिषद तीन विभाग मिलकर आयोजन करायेगें, जिसमें नगर निगम, शिक्षा, कृषि, परिवहन एवं पुलिस विभाग भी अपना विभागीय सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि निदेशक उद्यान सहयोगी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम सम्पन्न करायेगें। उन्होने बताया कि वित्तीय संसाधन की व्यवस्था हो गयी है। उन्होने कहा कि आम महोत्सव-2018 के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार भी जनपद, मण्डल व प्रदेश स्तर पर कराया जायें, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक महोत्सव में आयें। उन्होने कहा कि उद्यान की वेबसाइड पर आम महोत्सव-2018 का पेज बना ले जिससे लोगों को वेबसाइड के जरियें भी जानकारी प्राप्त हो सकें। उन्होने कहा कि आम महोत्सव-2018 के आयोजन के पहलें दिनांक 17 जून को काकोरी में स्कूली बच्चों को आम की विजिट करायी जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, निदेशक उद्यान एस0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल,अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा सहित सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।