राष्ट्रपति ने देश के इलाहाबाद, मद्रास और गुवाहाटी हाईकोर्ट में नियुक्त किए 20 न्यायाधीश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन हाई कोर्ट्स के लिए 20 न्यायाधीशों नियुक्ति की है। राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति गए इन जजों में 15 वकील और दो न्यायिक अधिकारी हैं, जबकि तीन अतिरिक्त न्यायाधीश पदोन्नत कर न्यायाधीश बना ये गये हैं। राष्ट्रपति ने सीजेआई एन वी रमन की सिफारिश पर मंगलवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लिए आठ, मद्रास के लिए चार और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के लिए आठ न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
इनमें गुवाहाटी हाई कोर्ट में दो महिला न्यायिक अधिकारी तथा मद्रास हाईकोर्ट में एक महिला वकील को न्यायाधीश बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार, वकील चंद्र कुमार राय, कृष्णा पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, बृजराज सिंह, श्री प्रकाश सिंह और विकास बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार वकील सुंदरम श्रीमती , डी भारत चक्रवर्ती , आरवि जयकुमार और मोहम्मद रफीक को मद्रास उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वकील खेतोसेमा , देवाशीष बरुआ एवं अरुण देव चौधरी और न्यायिक (महि ला ) अधिकारी माला श्री नदी एवं मर्ली वांगकुंग गुवाहाटी हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, गुवाहाटी हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश सौमित्रा सैकिया , पार्थिव ज्योति सैकिया और एस हुका को इसी उच्च न्यायालय में पदोन्नत कर न्यायाधीश बनाया गया है।