Sagai Dress for दुल्हन Engagement Gown Design

By Tatkaal Khabar / 22-11-2021 04:23:00 am | 53626 Views | 0 Comments
#

सगाई के लिए गाउन डिजाइन – Engagement Gown Design in Hindi

अगर आप अपनी सगाई पर साड़ी या लहंगा (sagai dress for dulhan) नहीं पहनना चाहती हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो यहां दिए गए गाउन डिजाइन्स आपको जरूर पसंद आएंगे। आप अपनी सगाई पर यहां दिए गए गाउन डिजाइन्स में जरूर बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको ये गाउन डिजाइन्स देखने चाहिए। 

रेड गाउन – Red Gown for Engagement in Hindi

     - Engagement Gown Design in Hindiअगर आपको रेड कलर बहुत पसंद है और आप  अपनी सगाई पर रेड कलर का गाउन (Dress for sagai) पहनने का सोच रही हैं तो ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा। इस गाउन पर बहुत ही खूबसूरत काम किया गया है और यह बोट नैक में है। 

बीज कलर एंब्रोइडर्ड गाउन – Beige Embroidery Engagement  Gown in Hindi  

    - Beige Color Engagement Gown Design in hindiअगर आप रेड की जगह कोई दूसरा कलर ट्राई करना चाहती हैं तो ये बीज कलर एंब्रोइडर्ड गाउन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस गाउन में आप बहुत अच्छी लगेंगी और सगाई (इंगेजमेंट ड्रेस) जैसे फंक्शन के लिए यह एक अच्छी च्वॉइस है। 

ब्लू गाउन विद बेल्ट – Blue Gown with Belt for Engagement in Hindi

    - Gown With Belt for Engagement in Hindiअगर आपको ब्लू कलर पसंद है तो आपको ये गाउन और इस गाउन का डिजाइन दोनों ही बहुत पसंद आएंगे। वैसे तो यह गाउन काफी सिंपल है लेकिन इसकी बेल्ट और इस पर किए गए काम की वजह से इसकी खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है और इस वजह से सगाई (इंगेजमेंट गाउन) के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है।

सगाई के लिए साड़ी डिजाइन – Engagement Saree Design in Hindi

अगर आपको साड़ी पहनना बहुत पसंद है और आप अपनी सगाई के मौके पर भी साड़ी ही पहनना चाहती हैं और खुद को ब्यूटिफुल इंडियन के तौर पर देखना चाहती हैं तो यहां दिए गए साड़ी डिजाइन आपको बहुत पसंद आएंगे। तो बिना कोई देरी किए अपनी सगाई (sagai me kya pahne) के लिए इनमें से कोई साड़ी पसंद कर लें।

गोल्डन एंब्रोइडर्ड साड़ी – Golden Embroidery Engagement Saree in Hindi  

     - Engagement Saree Design in Hindiअगर आप अपनी सगाई (sagai dress) पर साड़ी पहनना चाहती हैं यह गोल्डन एंब्रोइडर्ड साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी। इस साड़ी पर बहुत ही खूबसूरत एंब्रोइडरी की गई है और इसके पल्लू पर बीड्स लगे हुए हैं जो बहुत अच्छे लग रहे हैँ। 

रेड साड़ी विद गोल्डन वर्क – Red Saree With Golden Work for Engagement in Hindi

     - Red Saree Design for Engagement in Hindiयह लाल रंग की साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है। इस पर बहुत ही बारिकी से गोल्डन वर्क किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है और यही कारण है कि यह साड़ी सगाई (sagai me kya pahne) के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

ग्रीन साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर वर्क – Green Saree With Golden Border for Engagement in Hindi

      - Green Saree Design for Engagement in Hindiअगर आप रेड या फिर गोल्डन कलर की जगह कोई अलग कलर ट्राई करना चाहती हैं तो आपको यह ग्रीन कलर की साड़ी बहुत ही अच्छी लगेगी। दरअसल, यह साड़ी (engagement gown design) बहुत ही सिंपल है और केवल इसके बॉर्डर पर ही गोल्डन वर्क किया गया है। इसके साथ ही इसका ब्लाउज भी गोल्डन कलर का ही है। 

सगाई के लिए लहंगा डिजाइन – Engagement Lehenga Design in Hindi

लहंगा किस लड़की को पसंद नहीं होता। हां, हम जानते हैं कि हम बिल्कुल सही हैं और अगर कोई खास मौका हो तो बिना लहंगे के कैसे पूरा हो सकता है। इस वजह से अगर आप भी हमारी तरह लहंगे की बहुत बड़ी फैन और अपनी सगाई पर लहंगा (engagement saree design) पहनना चाहती हैं तो यहां दिए गए डिजाइन्स से आपकी जरूर कुछ ना कुछ मदद हो सकती है।

येलो और गोल्डन लहंगा – Yellow and Golden Engagement Lehenga in Hindi

     - Engagement Lehenga Design in Hindiअगर आप अपनी सगाई पर बहुत हैवी लहंगा पहनने के मूड में नहीं हैं तो यह लहंगा डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा। यह खूबसूरत येलो कलर का लहंगा है और इसके साथ गोल्डन कलर की चोली है और इस पर बहुत ही खूबसूरत और कलरफुल फूल का डिजाइन बना हुआ है। 

ग्रे लहंग्रे लहंगा विद मल्टी कलर एंब्रोइडरी – Grey Lehenga With Multicolor Embroidery for Engagement in Hindi

      - Grey Lehenga with Multicolor Embroidery in Hindiआप चाहें तो यह ग्रे लहंगा भी अपनी सगाई के लिए चूज कर सकती हैं। इस लहंगे पर मल्टी कलर एंब्रोइडरी की गई है, जिसकी वजह से यह बहुत ही खूबसूरत लग रहा है और इस वजह से यह सगाई (engagement lehenga design) के लिए परफेक्ट लहंगा है। 

पिंक लहंगा – Pink Lehenga for Engagement in Hindi

  - Pink Lehenga Design for Engagement in hindiअगर आपको पिंक कलर पसंद है तो यह लहंगा भी सगाई के लिए आपको जरूर पसंद आएगा। आप इस लहंगे में बहुत अच्छी लगेंगी। 

सगाई के लिए इंडो-वेस्टर्न डिजाइन – Engagement Indo-Western Design  in Hindi

आजकल इंडो-वेस्टर्न भी बहुत फैशन में है और सगाई (sagai ke liye dress) या फिर रिसेप्शन आदि पर कई लड़कियां इंडो-वेस्टर्न पहनना या फिर ट्राई करना बहुत ही पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी सगाई के लिए इंडो-वेस्टर्न डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि यहां दिए गए इंडो-वेस्टर्न डिजाइन्स आपको जरूर पसंद आएं। 

इंडो वेस्टर्न सूट – Indo Western Suit for Engagement in Hindi 

   -  - Engagement Indo-Western Design in Hindiअगर आप अपनी सगाई पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह इंडो वेस्टर्न सूट आपको जरूर पसंद आएगा। यह सूट बहुत ही खूबसूरत है और यह अनारकली लुक (sagai ke kapde) में है। 

व्हाइट मिरर वर्क शरारा – White Mirror with Sharara for Engagement in Hindi

    - White Mirror Engagement Sharara in hindiआप चाहें तो यह व्हाइट मिरर वर्क शरारा (engagement ke kapde) भी ट्राई कर सकती हैं। इस पूरे शरारा पर मिरर वर्क किया गया है और इस वजह से यह अधिक खूबसूरत लग रहा है।