स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्र्तगत ग्रामों को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) कराने हेतु कार्यशाला आयोजित

By Tatkaal Khabar / 08-06-2018 02:21:18 am | 12233 Views | 0 Comments
#

लखनऊ-08 जून 2018,    उप निदेशक पंचायत लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्री अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायती राज निदेशालय उ0प्र0 लोहिया भवन अलीगंज के सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का  आयोजन किया गया।
        उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्र्तगत ग्रामों को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) कराने हेतु मण्डलान्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जिला स्वच्छ प्रेरक, जिला परियोजना प्रबन्धक, जिला परियोजना समन्वयक तथा खण्ड प्रेरकों की उक्त उनमुखीकरण कार्यशाला में मण्डल के जनपदों को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) के लिये स्वच्छाग्राहियों एवं प्रशिक्षित राजमिस्त्रयों की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए युद्व स्तर पर शौचालय निर्माण कार्य को गतिशील बनाने हेतु रणनीति तैयार कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम को निर्धारित समयान्तर्गत सफल बनाने के लिये संकल्पित किया गया।
      उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मे स्कूल शौचालय, आंगनबाड़ी शौचालय, हैण्ड पम्पों की मरम्मत कराया जाना, कच्ची गलियों को पक्का कराया जाना प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत उक्त कार्य को पूर्ण करायें जाने के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देषित किया गया।