कोलकाता के दमदम मेट्रो स्टेशन में चली गोली, तीन लोग जख्मी
कोलकाता: कोलकाता के दमदम मेट्रो स्टेशन में शुक्रवार दोपहर आरपीएफ के एसएलआर से गोली चलने से दो यात्री समेत एक सैफ का जवाऩ जख्मी हो गए। घायलों को तुरंत आरजीकर अस्पताल ले जाया गया है। जहां सबकी हालत स्थिर बनी हुई है।
घटना दमदम मेट्रो स्टेशन टिकट काउंटर के पास घटी। हादसे के दौरान काउंटर पर यात्रियों की भीड़ थी। दुर्घटनावश आरपीएफ जवान की एसएलआर से निकली गोली पहले को फर्श पर लगी। जिससे गोली छिटककर टिकट काउंटर के निकट खड़ी एक महिला यात्री और उसके नौ साल के बच्चे के पांव में लगी। जबकि इस हादसे से मेट्रो रेल की सुराक्षा में तैनात सैफ (स्पेशल एक्शन फोर्स) को कर्मी भी जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह शुक्रवार दोपहर भी आरपीएफ कर्मियों के डयूटी बदल रहे थे। उसी दौरान दुर्घटनवश एसएलआर से गोली निकल गई, जो फर्श पर जा लगी और उससे निकलने वाले स्पि्लंटर से मेट्रो रेल कर्मी और दो यात्री जख्मी हो गई। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से विषय की पुष्टि हुई है।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मेट्रो रेलवे के अधीकारी, रेल पुलिस एवं कोलकाता पुलिस कर्मी पहुंचे और स्थिती को नियंत्रण में किया। आरोपी आरपीएफ कर्मी से पूछताछ की जा रही है।