Best Vastu Tips : दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देते हैं ये वास्तु उपाय
जीवन में सुख-समृद्धि का सपना हर कोई देखता है, इसके लिए दिन-रात खूब मेहनत भी करता है. बावजूद इसके चंद लोग ही होते हैं, जिनके सपने आसानी से पूरे हो पाते हैं. दरआसल, जीवन से जुड़े ऐसे तमाम प्रकार के सुखों का संबंध सौभाग्य से जुड़ा होता है. जिसे जगाने के लिए सनातन परंपरा में तमाम तरह की पूजा-पाठ के साथ वास्तु उपाय भी अत्यंत कारगर साबित होते हैं. ऐसे में किसी भी घर को बनवाते समय हमें पंचतत्वों पर आधारित उन वास्तु उपायों की भूलकर भी अनदेखी नहीं करनी चाहिए, जो दुर्भाग्य को दूर करके सौभाग्य का कारण बनते हैं. आइए वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे ही सुनहरे नियमों के बारे में जानते हैं.
- वास्तु के अनुसार सुख-समृद्धि और सौभाग्य को पाने के लिए प्रतिदिन सूर्योदय से पहले अपने आंगन को साफ कर लेना चाहिए.
- वास्तु के अनुसार घर के बाहर अपनी धार्मिक परंपरा के अनुसार मांगलिक चिन्ह अवश्य बनाना चाहिए. इस उपाय को करने पर घर के भीतर बुरी बलाएं नहीं आ पाती हैं और घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
- वास्तु के अनुसार पूजा घर में कभी भी बड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. मंदिर में हमेशा अंगूठे के बराबर मूर्ति ही रखें.
- अपने जरूरी कागज को हमेशा अपने घर के पूर्व दिशा में रखी अलमारी के अंदर रखें. इसी प्रकार यदि कोर्ट-कचहरी से जुड़ा कोई मामला लंबे समय से चल रहा हो तो उसे ईशानकोण स्थित पूजा स्थान पर रख दें. इस उपाय को करते ही आपको संबंधित मामले में शीघ्र ही सफलता प्राप्त होगी.
- रसोई में गैस के चूल्हे को आग्नेय कोण में कुछ इस तरह से रखें कि खाना बनतो समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर रहे.
- सोते समय हमेशा अपना सिर दक्षिण अथवा पूर्व दिशा की ओर करके सोएं. अपने बिस्तर को हमेशा स्वच्छ रखें और संभव हो ते पलंग की चादर को प्रतिदिन बदल दें.
- वास्तु के अनुसार घर में कबाड़ या खराब समान इकट्ठा करके नहीं रखना चाहिए. ऐसी चीजों के कारण प्रगति की राह में बाधाएं आती हैं.
- रात को पहने हुए कपड़ों को दूसरे दिन स्नान करने के बाद दोबारा नहीं पहनना चाहिए.
- भोजन करते समय सदा पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके ही बैठना करना चाहिए.