भक्तों को मिली सौगात, 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

By Tatkaal Khabar / 27-03-2022 05:20:23 am | 18555 Views | 0 Comments
#

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि 43 दिनों तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी। सिन्हा ने कहा की पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून से सभी कोविड दिशा निर्देशों के साथ शुरू होगी तथा परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन को समाप्त होगी।सिन्हा ने यहां राजभवन में बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हमने आगामी यात्रा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड अप्रैल महीने से तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करेगा और प्रति दिन लगभग 20 हजार तीर्थयात्री आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि वाहनों और तीर्थयात्रियों की आरएफआईडी आधारित ट्रैकिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा रामबन जिले के चंद्रकोट में 3200 से अधिक तीर्थयात्रियों की क्षमता वाला यात्री निवास बनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल तीर्थ यात्रा स्थगित रही।