डेनमार्क दौरे के बाद फ्रांस पहुंचे PM मोदी, अहम मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति मैक्रों से
प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के आखिरी पड़ाव में फ्रांस पहुंच चुके हैं. फ्रांस के लिए उन्होंने यह उड़ान डेनमार्क से भरी थी. डेनमार्क की अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने नॉर्डिक देशों के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं और दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच तीन दिन (2 मई से 4 मई) के यूरोप के अहम दौरे पर हैं. इसके लिए वह सबसे पहले जर्मनी पहुंच गए हैं. इसके बाद वह डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे. यूरोप के तीन देशों के दौरे के दौरान पीएम मोदी कुल 65 घंटों में 25 मीटिंग्स में शामिल होंगे. इस दौरान वह 8 वैश्विक नेताओं से भी मिलेंगे.
बता दें कि साल 2022 का यह पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा है. अपने तीन दिन के इस दौरे में पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों और व्यापारियों से भी मिलेंगे.पीएम मोदी एक-एक रात जर्मनी और डेनमार्क में रुकेंगे. इसके बाद फ्रांस जाकर फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते इमैनुएल मैक्रों (Emanuel Macron) से मिलेंग.