कल प्रधानमंत्री मोदी को सीएम योगी देंगे अपने सरकारी आवास में दावत ,सभी 52 मंत्री भी होंगे शामिल
पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके मंत्रियों के साथ डिनर मीटिंग करेंगे. ये डिनर लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले पर होगा. योगी के दूसरी बार सीएम बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार उनके घर जायेंगे. योगी ने सभी मंत्रियों को सोमवार की सुबह तक लखनऊ पहुंच जाने को कहा है. दिल्ली जाकर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को इस भोज के लिए न्यौता दिया था. पीएम मोदी दूसरी बार यूपी के सीएम के घर पर डिनर करेंगे.
बता दें कि, बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर 16 मई को पीएम मोदी भगवान बुद्ध की जन्म स्थली नेपाल के लुंबिनी जायेंगे. वहां से लौटकर वे यूपी के कुशीनगर एयरपोर्ट आयेंगे. लौटते समय कल शाम को वे लखनऊ में रूकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए रखे गए डिनर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. डिनर में शामिल होंगे योगी के सभी मंत्रीइस भोज में योगी के सभी 52 मंत्रियों को बुलाया गया है. दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी बुलाया गया है. इसके अलावा सभी कैबिनेट, स्वतन्त्र प्रभार के राज्य मंत्री और राज्य मंत्रियों को भी इस डिनर में बुलाया गया है. सीएम के सरकारी घर 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित इस डिनर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आईबी और यूपी पुलिस के सीनियर अफसरों ने आज एयरपोर्ट से लेकर सीएम बंगले तक सुरक्षा इंतजाम का मुआयना किया. पीएम सुनेंगे सबकी मन की बातडिनर से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी की योगी मंत्रिमंडल के साथ करीब साढे तीन घंटे तक बैठक होगी. इसमें सभी 52 मंत्री बारी-बारी से अपने मन की बात रखेंगे. सबको अपनी बात रखने के लिए तीन-तीन मिनट का समय दिया गया है. मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम का भी छोटा भाषण होगा. फिर पीएम भी मंत्रियों को शासन चलाने का मंत्र देंगे.2024 के आम चुनाव हैं लक्ष्यअब तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपनी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों की चर्चा करेंगे. कुछ ऐसी योजनाओं पर चर्चा होगी होगी जिसमें यूपी का कामकाज बहुत अच्छा रहा है. कुछ ऐसी योजनाओं पर भी बात होगी जिसमें कामकाज ठीक नहीं रहा है. ऐसा माना जा रहे है कि पीएम मोदी चाहते हैं कि 2024 चुनाव से पहले कामकाज बुलेट की रफ्तार से हो. दूसरी बार पीएम मोदी करेंगे योगी के घर डिनरपीएम मोदी के स्वागत में लखनऊ में जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. सीएम योगी के दस तो दोंनो डिप्टी सीएम के पांच-पांच पोस्टर लगाने को कहा गया है.