सेना का बड़ा बयान : किसी भी हाल में वापस नहीं होगी 'अग्निपथ स्कीम', FIR में नाम तो नहीं बन पाएंगे अग्निवीर
सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ का बिहार, यूपी समेत 7 राज्यों में उग्र विरोध हो रहा है। कई जगहों पर युवाओं ने हिंसक विरोध करते हुए ट्रेनें फूंक दी। इसी बीच हॉस्पिटल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं के नाम एक चिट्ठी लिखी है। सोनिया ने लेटर में युवाओं से अहिंसक तरीके से लड़ाई लड़ने की अपील की है। सोनिया गांधी ने लेटर में कहा कि यह योजना पूरी तरह से दिशाहीन है और युवाओं के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि स्कीम पर रक्षा विशेषज्ञ और पूर्व सैन्य अधिकारी भी सवाल उठा चुके हैं। कांग्रेस इस योजना को वापस करवाने के लिए अहिंसक तरीके से आंदोलन करेगी। सोनिया गांधी ने आगे लिखा कि मैं आपके दर्द को समझती हूं। सरकार ने पिछले 3 साल से वैकेंसी नहीं निकाली है। वहीं एयरफोर्स में परीक्षा के बावजूद रिजल्ट और नियुक्ति का युवा इंतजार कर रहे हैं। हम इस दर्द को समझते हैं और आपके साथ हैं।
अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस आज यानी 19 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के मुताबिक पार्टी सांसद, कार्य समिति के सदस्य और AICC के पदाधिकारी जंतर इस सत्याग्रह में हिस्सा लेंगे। तो वही राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने लिखा कि 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने जय जवान, जय किसान के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें माफीवीर बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और अग्निपथ को वापस लेना ही पड़ेगा।
आपको बता दे, कोरोना लक्षण के बाद 12 जून को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हुई थी। उनका इलाज दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में हो रहा है। 2 जून को सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी।