अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। बिहार में एहतियातन 20 जिलों में इंटरनेट सेवा आज बंद और 350 ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। रविवार को भी 362 ट्रेनें निरस्त रही थीं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में भी भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है।
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का भागलपुर में आंशिक असर दिख रहा है। निजी स्कूलों को पूर्व में बंद कर दिया गया है। एनएच सहित अन्य सड़कों पर अन्य दिनों की तुलना में वाहन कम चल रहे हैं। बंद को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
आज गुरुग्राम में सुबह-सुबह ऑफिस के टाइम पर लंबा जाम लग गया। अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में 'भारत बंद' के आह्वान के बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया।
हरियाणा में बीते दिनों इस आंदोलन को लेकर कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। ऐसे में भारत बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है।
यूपी में नोएडा पुलिस का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 पहले ही लागू है, ऐसे में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी ने भी कोशिश की उससे सख्ती से निपटा जाएगा।