Weather Forecast Update: दिल्ली में बारिश से मौसम सुहाना, जानें आपके शहर में मौसम का हाल मौसम
Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. यूपी में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद राहत मिली है. ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
दिल्ली के कई इलाकों में आज यानी शुक्रवार को बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. बता दें, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा था कि शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश भी होगी. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी था.
भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का 'ऑरेंज अलर्ट'
मौसम केंद्र ने आगामी चौबीस घंटे में राजस्थान के गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. साथ ही जोधपुर, जयपुर एवं कोटा संभाग में भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा निलंबित
खराब मौसम और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की बुरी हालत के चलते जम्मू से अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को रोक दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से किसी भी नए जत्थे को आधार शिविर की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है.
दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
दिल्ली में शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत था.
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
दो नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बीच राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘ओरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, देश में दो नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बीच शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को राज्य के अनेक हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा.
दिल्ली में मध्यम बारिश के आसार
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को मध्यम बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
बिहार में मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना
शुक्रवार को भी बिहार के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है. भोजपुर, नवादा, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. अधिकतर जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. फिलहाल पूरे प्रदेश में मॉनसून सामान्य रूप से सक्रिय हो गया है. बिहार में शुक्रवार और शनिवार को भी मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद पिछले दो दिन से हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. सूखे और उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे सूबे के लोगों के लिए गुरुवार का दिन सुकून लेकर आया. राजधानी लखनऊ में अचानक काले बादल छाए और तेज हवाओं के साथ राहत की बारिश शुरू हो गयी. बीते कई दिनों से तपती गर्मी से परेशान लोग झूम उठे. मौसम विभाग का दावा है कि अगले एक-दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.
कुछ देर में दिल्ली-NCR में होगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली-NCR में अगले 2 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.