महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन

By Tatkaal Khabar / 05-08-2022 02:13:49 am | 10693 Views | 0 Comments
#

 महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ी हुई जीएसटी दरों के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। पार्टी प्रधानमंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन करने की भी योजना बना रही है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ ये हल्ला बोल ऐसे समय पर हो रहा है, जब प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई तेज की है। इसी के चलते जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है।


बता दें कि कांग्रेस के सभी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों को अपने-अपने राज्यों में सभी स्तरों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि पार्टी के पदाधिकारी राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए जनता से जुड़ें। विपक्षी दलों की ओर से उठाई गई मांग के बाद सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर चर्चा हुई थी, जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि महंगाई हर घर को प्रभावित कर रही है।

हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार खुदरा मुद्रास्फीति को 7 प्रतिशत से नीचे लाने के प्रयास कर रही है। घरेलू वस्तुओं के बारे में बात करते हुए, उन्होंने रेखांकित किया कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बाद खाद्य तेल की कीमतों में तेजी से सुधार हुआ है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति भवन तक मार्च की अनुमति मांगी गई है और उम्मीद है कि पार्टी के 80 से अधिक सांसदों को वहां तक शांतिपूर्वक जाने दिया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता सैयद नासिर हुसैन ने कहा, एआईसीसी में हमारी पार्टी के पदाधिकारी महासचिव, सीडब्ल्यूसी के सदस्य मौजूद होंगे और वहां से मार्च निकालेंगे। पार्टी के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। महंगाई के खिलाफ और देश की गरीब जनता के लिए हम कल मार्च करेंगे।

दरअसल, बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती आई है कि, वो गांधी परिवार के खिलाफ़ ईडी की जांच पर ही प्रदर्शन करती है, जनता के सरोकारों का उससे लेना देना नहीं है, इसलिए कांग्रेस महंगाई, बेरोज़गारी और जीएसटी के मसले पर जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।