सैफई पहुंचा धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

By Tatkaal Khabar / 10-10-2022 03:50:50 am | 6798 Views | 0 Comments
#

Mulayam Singh Yadav Passes Away : कई दिनों से बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सुबह गुरुग्राम में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. सपा अध्यक्ष और मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.’’ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में अपराह्न तीन बजे होगा. जब उनके पार्थिव शरीर को गुरुग्राम से सैफई ले जाया जा रहा था तो रास्ते में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे, उनके एंबुलेंस के ऊपर फूलों फेंके जा रहे थे