Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार हो रही जहरीली, नोएडा में AQI 500 के पार

By Tatkaal Khabar / 05-11-2022 02:28:37 am | 6357 Views | 0 Comments
#

Air Pollution in Delhi: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा आज यानी शनिवार को लगातार तीसरे दिन खराब स्थिति में बनी हुई है. आसमान में धुंध छाई हुई है जिसके चते दृश्यता कम हो गी है. हवा में कणिका तत्व (PM) का लेवल 2.5 हो गया है जिसकी वजह से लोगों को आंखों में जलन, गले में खरास और सांस लेने में कठिनाई होने लगी है. पृथ्वी एवं विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली पूर्वानुमान एजेंसियों केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और SAFAR  के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में PM2.5 प्रदूषण का 30 प्रतिशत हिस्सा पराली जलाने की वजह से पैदा हुआ है.

प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा अनुशंसित प्रदूषण-रोधी प्रतिबंधों को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसमें गैर-बीएस VI डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है. इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं को ले जाने या आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को छोड़कर किसी भी डीजल ट्रक को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं देना भी शामिल है. इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले पर 20,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं वायु प्रदूषण के गंभीर होने की वजह से राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा में प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

शनिवार सुबह दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 431 दर्ज किया गया. वहीं धीरपुर में वायु की गुणवत्ता 534 मापी गई जो अति गंभीर श्रेणी में है. वहीं नोएडा में शनिवार सुबह एआईक्यू 'गंभीर' श्रेणी में 529 पहुंच गया. इसके अलावा गुरुग्राम में 'गंभीर' श्रेणी में 478 मापा गया.

वहीं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के ताजा आंकड़ों से पता चला है कि दिवाली के बाद से पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं पिछले 50 दिनों में पूरे साल के मुकाबले 12.59 फीसदी बढ़कर 26,583 हो गई हैं. हालांकि पंजाब की तुलना में, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली में पराली जलाने की घटनाओं की संख्या इस साल 15 सितंबर से 4 नवंबर के बीच कम हुई है.



दिल्ली सरकार के आधे कर्मचारी घर से करेंगे काम

राजधानी दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के स्तर और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही प्राथमिक स्कूलों को शनिवार से बंद कर दिया. साथ ही 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश जारी कर दिया. वहीं निजी कार्यालयों को इसका पालन करने की सलाह दी गई है.