Gujarat Election Result 2022 / गुजरात में 156 सीट जीतकर भाजपा ने बनाया नया रिकॉर्ड
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिल रही ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी की ओर से एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि बीजेपी इस बार विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड जीत की ओर है। अब तक बीजेपी 151 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस का हाल इन चुनावों में बहुत ही बुरा है।
नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी रहेंगे उपस्थित
सीआर पाटिल ने बताया कि शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित होंगे। वहीं प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि नतीजे साफ बता रहे हैं कि जनता ने गुजरात में विकास की यात्रा को जारी रखने का मन बना लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं और उसे विनम्रता से स्वीकार करते हैं। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हम जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
'जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी को'
सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात चुनावों में जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया था कि ये चुनाव गुजराती लोगों द्वारा लड़ा जा रहा है। बीजेपी एक बार फिर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। हमने संकल्प किया था कि गुजरात में पूरे बहुमत की सरकार बनाएंगे। हम गुजरात के लोगों और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने दिन रात काम किया और बीजेपी को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि इस जीत का पूरा क्रेडिट पीएम मोदी को देना चाहिए।
इस जीत के शिल्पकार पीएम मोदी: सीआर पटेल
गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि ये भाजपी की ऐतिहासिक विजय है। मैं नरेंद्र मोदी और गुजरात की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने जमकर मेहनत की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस जीत के शिल्पकार पीएम मोदी हैं। उन्होंने कहा, मैं अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने 33 जनसभा और रोड शो किए। उन्होंने कहा कि यहां किसी ने लिखकर दिया था कि हमारी जीत हो