CM धामी ने कहा ;जोशीमठ को लेकर न फैलाएं अफवाह
उत्तराखंड के जोशीमठ में दरक रही जमीन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दोनों सरकारें (राज्य और केंद्र) संवेदनशील है. सभी को राहत देना प्राथमिकता है. हमारा राज्य आपदा में रहने वाला राज्य है. हर साल आपदा आती है. उत्तरकाशी में आपदा आई. कैदारनाथ में आई. रैणी में आई और स्थितियां समान्य भी हुईं हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि इन दिनों जोशीमठ में जो जमीन धंस रही है. ये कहना गलत है कि पूरा राज्य की जमीन धंस रही है.जोशीमठ जल्द आपदा मुक्त होगा.केन्द्र पूरा सहयोग कर रहा है. सबको राहत देने की कोशिश करेंगे.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सबसे बात करके मुआवजा दिया जाएगा. जोशीमठ को लेकर अफवाह न फैलाएं. यदि यहां लोग नहीं आएंगे, तो प्रदेश कैसे चलेगा? उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा चल रही है, इसलिए इस तरह के अफवाह नही फैलाना चाहिए की जोशिमठ खत्म हो जाएगा.
जोशीमठ में पुर्नवास का बढाएंगे आगे: सीएम धामी
उत्तराखंड़ आस्था और विश्वास का राज्य है. जोशीमठ मामले पर NDMA की टीम लगातार जायजा ले रही है. हम पुर्नवास को आगे बढाएंगे. मुआवजे को लेकर सभी की सहमति ली जाएगी, अभी अंतरिम राहत के तौर पर डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे. ये आपदा केवल राज्य सरकार की नहीं है. ये आपदा पूरे भारत की आपदा है. इसलिए इससे हम सभी को मिलकर बाहर निकलना है.
बता दें कि उत्तराखंड के धंसते शहर जोशीमठ में घरों, सड़कों, होटल और अन्य इमारतों में चौड़ी दरारें पड़ गईं हैं. होटल और अन्य असुरक्षित इमरातों को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्त कर दिया जाएगा.