Mukesh Ambani ने अपनी बहू को भेंट किया अबतक का अनोखा नेकलेस

By Tatkaal Khabar / 14-04-2023 04:20:55 am | 7177 Views | 0 Comments
#

Worlds Most Expensive Necklace: एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली मेंबर कुछ नया करने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला बहू को सबसे महंगे गिफ्ट देने का है. मुकेश अंबानी ने अपनी बड़ी बहू श्लोका को दुनिया का सबसे महंगा हार गिफ्ट किया है. कीमत लाखों या करोड़ों में नहीं है बल्कि अरबों में है. नेकलेस की कीमत 55 मिलियन डॉलर यानी 450 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह नेकलेस दुनिया का सबसे महंगा है. खास बात है कि यह नेकलेस दोबारा से नहीं बनाई जा सकती है. लेबनान के जौहरी ने एक बार जो बना दिया उसे कोई और नहीं बना सकता है. 

मुकेश-नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता को दुनिया का सबसे महंगा हार गिफ्ट किया गया है. दरअसल,  श्लोका अपने महंगे गहनों और कपड़ों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. श्लोका को यह हार 2013 में शादी के मौके पर भेंट किया गया था. ये हार लेबनान के जौहरी मौआद ने तैयार किया है.गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे ''Planet's Most Valuable Necklace बताया गया है.


अंबानी ने बहू को 91 हीरे से बना नेकलेस किया गिफ्ट 

इस नेकलेस में 91 महंगे हीरे लगाए गए हैं.. जिनमें हर एक 200 कैरेट का है. इस नेकलेस की सबसे अहम बात ये है कि इसके डिजाइन को कोई कॉपी नहीं कर सकता है और ना ही कोई दोबारा तैयार कर सकता है. बता दें कि श्लोका मेहता मुकेश-नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी हैं. श्लोका अक्सर अपने महंगे कपड़ों और ज्वैलरी पहनने के लिए जानी जाती हैं. बताया जाता है कि श्लोका को ज्वैलरी बेहद पसंद हैं.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन

बता दें हाल ही में मुकेश-नीता अंबानी ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का उद्घाटन किया है.  The Grand Theatre एक तरह का ग्रैंड ऑडिटोरियम है, जहां पर कल्चरल प्रोग्राम के लिए शानदार और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेज है. इस थिएटर में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.