सपा-कांग्रेस के साझा कार्यक्रम की ज्यादातर घोषणाएं बीएसपी की नक़ल: मायावती

By Tatkaal Khabar / 13-02-2017 04:26:33 am | 10845 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली, 13 फरवरी 2017: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद राज्यसभा व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश मायावती ने आज यहाँ कहा कि पाँच वर्षाें तक सर्वसमाज की घोर अनदेखी व उपेक्षा करते हुये केवल ’’एक परिवार विशेष, व एक क्षेत्र विशेष’’ में ही उलझे रहने वाली प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार के मुखिया द्वारा पहले चरण के वोटिंग के दिन 10-बिन्दु वाले ’साझा कार्यक्रम’ घोषित करके उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता की आँखों में धूल झोंकनें की कोशिश की है परन्तु यहाँ की जनता सपा, कांग्रेस व बीजेपी इन तीनों ही पार्टियों के दोग़ले चाल, चरित्र, चेहरे के साथ-साथ इनकी गलत व जातिवादी एवं संकीर्ण नीति व नीयत को भी अच्छी तरह से समझ चुकी है इसलिये अब और धोखा खाने वाली नहीं है। अलग-अलग घोषणा-पत्र जारी करने के बावजूद भी फिर से सपा व कांग्रेस द्वारा साझा कार्यक्रम’ घोषित करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने कहा कि इनमें से ज़्यादातर घोषणायें वे हैं जो बी.एस.पी. सरकार की नकल हैं जिन्हें बी.एस.पी. की पिछली सरकार में पहले ही लागू किया जा चुका है। जैसे ’महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना’ व सावित्रीबाई फूले बालिका शिक्षा मदद योजना जिसके तहत छात्राओं को 15 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि व स्कुल जाने के लिये साइकिल की व्यवस्था की गयी थी तथा 11वीं पास करने पर उन्हें 10 हज़ार रुपये अतिरिक्त देने की व्यवस्था को सन् 2009-10 में ही लागू करके लाखों बालिकाओं को हर वर्ष लाभान्वित करना शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा, पुलिस विभाग में व्यापक सुधार के अन्तर्गत एक मुश्त दो लाख चार हजार नये पर स्वीकृत करके उनपर बहाली की गई। साथ ही एक लाख 10 हजार गाँवों में सफाईकर्मी के सरकारी पद स्वीकृत करके उन पर बहाली की गई। सरकारी क्षेत्रों में लगी भर्ती पर से रोक को हटाकर सर्वसमाज के युवाओं व बेरोजगारों को स्थायी नौकरी दी गयी। साथ ही, असंगठित क्षेत्र में भी रोजगार के लाखों अवसर पैदा करके पलायन को पूरी तरह रोका गया था। छात्रवृत्तियों को बढ़ाकर उन्हें लाभार्थियों के खातें में सीधे देने की व्यवस्था लागू करके भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया गया। इसके अलावा महामाया गरीब बालिका आर्शीवाद योजना के माध्यम से लड़कियों को 18 वर्ष की होने पर एक लाख रुपये देने की योजना लागु की गयी तथा शहरी गरीब आवास योजना, सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना, महामाया सर्वजन आवास योजना व शहरी दलित बस्ती समग्र विकास योजना आदि के माध्यम से लाखों परिवारों को आवास व पक्का मकान उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी। इस प्रकार सपा, कांग्रेस व बीजेपी जनहित की जो भी घोषणायें व वायदे कर रहे हैं उनमें से ज्यादातर बी.एस.पी. की ही नकल हैं क्योंकि बी.एस.पी. की सरकार में उन्हें लागू किया जा चुका है, परन्तु सपा की वर्तमान सरकार ने अपने केवल जातिवादी व राजनीतिक द्वेष की मानसिकता के कारण जनहित व जनकल्याण की उन योजनाओं को सत्ता में आते ही या तो उन्हें बन्द कर दिया या फिर उनका नाम बदलकर उन्हें जारी रखा है।  मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बीजेपी की चुनावी वादाख़िलाफी के साथ-साथ सपा व कांग्रेस पार्टी की हवा-हवाई व खोखली बातों में कतई भी विश्वास करने वाली नहीं है, बल्कि अब ये लोग प्रदेश में हर मामले में व हर स्तर पर यहाँ व्याप्त अराजकता का जंगलराज को समाप्त करके सहाँ ’कानून द्वारा कानून का राज’ कायम करने व साथ ही ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की नीतियों व कार्यक्रमों पर आधारित ही अपनी लोकप्रिय सरकार बनते हुये देखना चाहते हैं और वैसी बेहतरीन सरकार के लिये उन्हें केवल बी.एस.पी. के परखे हुये मजबूत नेतृत्व पर ही भरोसा है।  मायावती ने कहा कि वैसे तो आज विधानसभा आमचुनाव के प्रथम चरण के मतदान का दिन था परन्तु उसके बावजूद सपा के दाग़ी चेहरे व कांग्रेस पार्टी के युवराज ने प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार बनने पर ’साझा कार्यक्रम’ के 10-बिन्दु घोषित करने की जो नाटकबाजी की है जिसका साफ मतलब यह है कि सपा व कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग से अपना जो लम्बा-चैड़ा घोषणा-पत्र जारी किया था वह प्रदेश की जनता की आँखों में धूल झोंकने के लिये ही था। सपा, कांग्रेस व बीजेपी भी अपने-अपने घोषणा-पत्रों के माध्यम से ऐसी ही नाटकबाजी व जनता के साथ वादाखिलाफी करती रहती है। इनकी कथनी व करनी में ज़मीन-आसमान का अन्तर होता है। जनता को इससे सावधान रहने की ज़रूरत है। प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार रही, परन्तु पूरे पाँच वर्षों तक सपा सरकार का अपराधों द्वारा जंगलराज ही यहाँ लोगों की नाक में दम किये रहा है, फिर भी कांग्रेस ने ऐसे जंगलराज के प्रतीक दागी चेहरे को अपना चेहरा बनाकर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास किया, परन्तु प्रदेश की जनता सपा-कांग्रेस दोनों को ही इस चुनाव में सही जवाब अवश्य ही देगी।