सैमसंग गैलेक्सी J8 धमाकेदार फीचर के साथ

By Tatkaal Khabar / 02-07-2018 02:51:02 am | 15638 Views | 0 Comments
#

सैमसंग का गैलेक्सी J8 स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है. वो भी कई बेहतरीन फीचर्स और ऑफर्स के साथ. सबसे पहले इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं- यह फोन इन्फिनिटी सीरिज का है. यानी इसका डिसप्ले स्क्रीन बड़ा(720x1480) और बेहतरीन रिज्योलूशन वाला है.

कई तरह के सिक्योरिटी ऑप्शन

इसमें फेस अनलॉक तो है ही, साथ में सिक्योरिटी के कई दूसरे ऑप्शन हैं. मसलन आप अपनी तस्वीर या कोई भी चीज सेंसर करके फोन ओपन कर सकते हैं.

फोन का डिजाइन बहुत शानदार है

इसमें 16 mp कैमरा और 5mp का सेंसर है. वहीं फ्रंट कैमरा भी 16 mp का है.

4 gb रैम और 64 gb का इंटरनल मेमोरी है. इसे आप अपनी जरूरत अनुसार 256 gb तक बढ़ा सकते हैं.

अब बारी है खास ऑफर्स जानने की

एक्सचेंज ऑफर

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको 12,200 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफ मिल सकता है.

स्क्रीन रिप्लेसमेंट 

वहीं अगर फोन खरीदने के बाद किसी कारण से आपका स्क्रीन टूट जाता है या उसमें क्रैक भी आ जाता है तो आप एक बार बिना खुद की जेब से पैसे लगाए स्क्रीन की रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं. यहां आपको 990 रुपए की सर्विस प्रोवाइड की जाएगी. अगर स्क्रीन को रिप्लेस करने का खर्च उससे ज्यादा आया तो उसका भुगतान आपको करना होगा.

कैशबैक 

कैशबैक का ऑफर अब कॉमन हो गया है इसलिए यहां भी इससे जुड़ा एक ऑफर आपका इंतजार कर रहा है. अगर आपने आईसीआईसीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए फोन खरीदा है तो कंपनी आपको 2000 का कैशबैक देगी.
एक आखिरी बात जो जाननी बहुत जरूरी है वो यह कि फोन की कीमत 18,990 रुपए है और यह पेटीएम, फ्लीपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है.