वॉल्वो ने लॉन्च की सबसे छोटी SUV कार, जानिए फीचर्स
वॉल्वो ने अपनी शानदार व पावरफुल XC40 SUV के 2018 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को वॉल्वो कम्पनी ने सबसे छोटी SUV बताया है। वॉल्वो कम्पनी ने इस SUV की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 39.90 लाख रुपए रखी है। वॉल्वो कम्पनी की सबसे सस्ती SUV कार है, जिसको भारत में बिक्री के लिए उतरा जायेगा। इस कार को कम्पनी ने बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है।
फीचर्स- इस वॉल्वो XC40 SUV में पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी है। बैठने के लिए 5 यात्रियों की खुली-डुली जगह भी दी गई है। इसके आलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर भी है।