Makar Sankranti 2024 / 2024 में शादियों के 38 मुहूर्त (2024 Vivah Muhurat) मकर संक्रांति के दिन करें ये खास चीज
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) इस बार 15 जनवरी 2024 को है और उसी दिन से खरमास या मलमास खत्म हो रहा है। इसी के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो रहे हैं। 16 जनवरी से शादियों की शहनाइयों की गूंज शुरू हो रही है। मकर संक्रांति के बाद से ही गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, जनेऊ संस्कार और कान छेदन, गृह निर्माण की शुरूआत के साथ नए व्यापार की शुरूआत की जाती है।
2024 में शादियों के 38 मुहूर्त (2024 Vivah Muhurat)
2024 में शादियों के 38 मुहूर्त हैं। हालांकि, मई व जून में शादियों के मुहूर्त नहीं हैं। शादियों के सबसे ज्यादा मुहूर्त फरवरी महीने में हैं। जनवरी माह में ही शादियों के 11 मुहूर्त हैं। मलमास खत्म होने से अब मार्केट में भी बूम आएगा। शादियों के लिए खरीदारी बढ़ेगी जिससें मार्केट में रौनक आएगी।
मकर संक्रांति पर ये है ज्योतिष कार्य ( Makar Sankranti Jyotish karye)
धनु राशि में गोचर में सूर्य के संक्रमण करने से पर खरमास या मलमास होते है। इस दौरान सनातन धर्म परंपरा में वर्जित विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित हैं। पचांग के मुताबिक इस साल जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जुलाई एवं नवंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त वाले दिन (2024 subh vivah muhurat)
जनवरी माह में 16,17, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 तारीखों को विवाह मुहूर्त है।
फरवरी माह में 01 04,05 06,07 08, 12, 13, 15 17 18 19, 24, 25, 26 28 और 29 तारीखों को विवाह मुहूर्त है।
मार्च माह में 01,02,03,04, 05, 06,07, 08 10, 11, 12 तारीखों को विवाह मुहूर्त है।
अप्रैल माह में 18, 19, 20, 21, 25, 26, 28 तारीखें को विवाह मुहूर्त है।
मई माह में 1 तारीख को विवाह मुहूर्त है।
जुलाई माह में 09, 10, 11, 12, 13 तारीखों को विवाह मुहूर्त है।
नवंबर माह में 16, 22 तारीखों को विवाह मुहूर्त है।
हालांकि, वर बधू की कुण्डली आदि पर विचार करके इन मुहूर्तो में से मांगलिक विवाह लग्न का मुहर्त आदि निर्धारित किए जाते हैं जिस वजह से वर व वधु का दाम्पत्य जीवन सुखद होता है ।
मकर संक्रांति के दिन क्या नहीं करना चाहिए? (makar sankranti ke din kya kare)
मकर संक्रांति के दिन भूल से भी रात का बचा हुआ या बासी खाना और तामसिक भोजन नहीं खाएं, नशा नहीं करें।
मकर संक्रांति के दिन किसी गरीब को घर से खाली हाथ नहीं लौटाएं।
मकर संक्रांति के दिन घर के अंदर या बाहर किसी पेड़ की कटाई-छंटाई भी नहीं करें।
मकर संक्रांति के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें।
मकर संक्रांति के दिन इस बार सूर्य देव 15 जनवरी की प्रातः काल 2 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर रहें हैं। अतः 15 जनवरी सोमवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी।
मकर संक्रांति को क्या दान करना चाहिए? (Makar Sankranti kya dan kare)
मकर संक्रांति के दिन 5 चीजों का दान करना चाहिए जिनमें काले तिल, खिचड़ी, घी, कंबल, गुड़ का दान करना चाहिए।
मकर संक्रांति के दिन कौनसा कलर पहनना चाहिए? (Makar Sankranti ke din konsa color pahne)
मकर संक्रांति के दिन अक्सर लोग रंग-बिरंगे कपड़े और पीले रंग के कपड़े पहनते हैं। जोकि भारतीय परंपरा के अनुसार शुभ माना जाता है, लेकिन पश्चिम भारत में मकर संक्रांति के दिन काले रंग के वस्त्र पहने जाते हैं. हिंदू धर्म के किसी भी त्योहार के लिए काला रंग अशुभ माना जाता है.
मकर संक्रांति पर क्या शुभ है? (Makar Sankranti par kya shubh hai)
मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में स्नान के बाद जूते, अन्न, तिल, गुड़, गरम वस्त्र, कंबल दान करने से शनि और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन सबसे पहले गंगा या फिर किसी पवित्र नदी में स्नान करें।
मकर संक्रांति के दिन कितने बजे नहाना चाहिए? (Makar Sankranti ke din kab nahaye)
मकर संक्रांति के दिन रात 9 बजकर 14 मिनट से सूर्यास्त तक लोग गंगा स्नान कर भगवान से अपनी मनोकामना के लिए आराधना कर सकते हैं। इसके अलावा सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 05 मिनट तक का समय शुभ रहेगा। इस मुहूर्त में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य फल प्राप्त होता है।