बीएसपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस : सचिन पायलट

By Tatkaal Khabar / 14-07-2018 03:29:08 am | 9634 Views | 0 Comments
#

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में राहुल गांधी ने शनिवार को अशोक गहलोत की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि राजस्‍थान में कांग्रेस किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। उनका इशारा बीएसपी को लेकर था। सचिन पायलट ने कहा कि हमारी पार्टी राजस्‍थान के सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा को शिकस्‍त देने में सक्षम है। ऐसे में अब दूर दूर तक कांग्रेस और बसपा के बीच राजस्थान में गठबंधन होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिन पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई है।