तमिलनाडु में पलानीसामी ने दो महीने में राज्य के तीसरे सीएम के रूप में लिया शपथ ...
चेन्नई. तमिलनाडु के गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने शशिकला खेमे के पलानीसामी को सरकार बनाने का न्योता दिया। पलानीसामी ने दो महीने के भीतर राज्य के तीसरे सीएम के रूप में शपथ ली। गवर्नर ने फ्लोर टेस्ट के लिए 15 दिन का वक्त दिया। पलानी इसी शनिवार विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। बता दें कि दिसंबर में जयललिता के निधन के बाद ओ पन्नीरसेल्वम सीएम बने थे। इसके बाद, पार्टी में शशिकला को सीएम बनाने की कोशिशें शुरू हुई थीं। पन्नीरसेल्वम इस्तीफा देने के बाद बागी हो गए थे। उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शशिकला को बेहिसाब प्रॉपर्टी के केस में जेल जाना पड़ा।
विधानसभा में कुल 234 सीटें हैं। AIADMK के पास 135 और डीएमके पास 89 सीटें हैं।
- जयललिता के निधन के बाद उनकी सीट खाली है। कांग्रेस के पास 8 सीट और मुस्लिम लीग के पास एक सीट है।
- शशिकला के पास 119 विधायकों का सपोर्ट था। उनके जेल जाने के बाद पलानीसामी ने 124 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया।
- पन्नीसेल्वम के पास 11 विधायक ही हैं। मौजूदा स्थिति के मुताबिक वे सीएम बनते नहीं दिख रहे।
- हालांकि, पलानीसामी सीएम बनते हैं तो पन्नीरसेल्वम विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान उनका खेल बिगाड़ सकते हैं।
- राज्य में सरकार बनाने और बचाए रखने के लिए कम से कम 118 विधायकों का सपोर्ट जरूरी है।