नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो, करें इन पेड़ों की पूजा
भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजने की मान्यता है। शास्त्रों के मुताबिक, कुछ विशेष पेड़-पौधों की पूजा करने से जीवन की परेशानियों से छुटकारा तो मिलता ही है साथ ही इससे कुंडली के दोष भी दूर होते हैं। आइए जाने की कौन से पेड़ों की पूजा हमे करनी चाहिए—
पीपल
पीपल की पूजा करने से शनि देष से मुक्ति मिलती है।
तुलसी
कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी के पौधे की पूजा होती है, वहां से लक्ष्मी मां घर छोड़कर कहीं नहीं जाती
नीम
आंवला
इस पेड़ की पूजा करने से लक्ष्मी मां प्रसन्न रहती हैं और जीवन में सफलता मिलती है।
केला
जिनकी कुंडली में गुरु संबंधित दोष होते हैं, वे यदि इस पेड़ की पूजा करें तो उन्हें लाभ मिलता है।
इसकी पूजा से नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं और अकाल मृत्यु से रक्षा हेती है।
अपने प्यार को पाने के लिए जगाएं मोहनी सिद्धिअपने प्यार को पाने के लिए जगाएं मोहनी सिद्धि
मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को...मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को...
होंठ ने खोला आपके स्वभाव का राजहोंठ ने खोला आपके स्वभाव का राज
करें यह उपाय हो जाएंगे मालामालकरें यह उपाय हो जाएंगे मालामाल