बसपा का न तो कोई युवा संगठन है और न ही सोशल मीडिया पर कोई एकाउंट: मायावती

By Tatkaal Khabar / 23-07-2018 02:58:56 am | 11818 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को साफ कर दिया कि बसपा का न तो कोई युवा संगठन है और न ही सोशल मीडिया पर कोई एकाउंट।

इस नाम से चलने वाले सारे एकाउंट और फेसबुक पेज फर्जी हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बसपा में एकमात्र प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ही हैं, इनके अलावा कोई और प्रवक्ता नहीं है।

पार्टी की छवि व संगठन में अनुशासन को लेकर एक्शन में दिख रहीं बसपा प्रमुख ने दो वरिष्ठ नेताओं वीर सिंह और जय प्रकाश सिंह पर कड़ी कार्रवाई करने के बाद सोमवार को जारी बयान में सोशल मीडिया पर बने अनेक एकाउंट और इलेक्ट्रानिक चैनलों पर बसपा का पक्ष रखने वालों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि बसपा के नाम से अब तक कोई अधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर अथवा फेसबुक अकाउंट नहीं खोला गया है। अगर कोई इस नाम से वेबसाइट, ट्विटर या फेसबुक अकाउंट चला रहा है तो वह पूर्णतया अनधिकृत, गलत व फर्जी है।