न्यूयॉर्क में एक्टिंग सीखेंगी उर्वशी....

By Tatkaal Khabar / 25-07-2018 08:40:30 am | 12075 Views | 0 Comments
#

Mumbai :  बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला करीब 5 सालों से मनोरंजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. हाल ही में उनके फिटनेस और डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए थे. लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि उर्वशी जल्द न्यूयॉर्क जाने वाली हैं.एक्ट्रेस के न्यूयॉर्क जाने की वजह कोई फोटोशूट या फिर हॉलीडे नहीं है
Image result for
. उर्वशी वहां एक्ट‍िंग सीखना चाहती हैं. प‍िछली बार उर्वशी रौतेला ऋत‍िक रोशन की फिल्म काबिल में आइटम नंबर करती नजर आई थीं उर्वशी ने एक्टिंग कोर्स करने के बारे में कहा बॉलीवुड में काम करने के लिए अपने स्क‍िल्स बढाना बेहद जरूरी है ऐसे में मुझे नहीं
उर्वशी वहां एक्ट‍िंग सीखना चाहती हैं. प‍िछली बार उर्वशी रौतेला ऋत‍िक रोशन की फिल्म काबिल में आइटम नंबर करती नजर आई थीं उर्वशी ने एक्टिंग कोर्स करने के बारे में कहा बॉलीवुड में काम करने के लिए अपने स्क‍िल्स बढाना बेहद जरूरी है

लगता कि न्यूयॉर्क जाकर अदाकारी सीखना पर्सनली बुरा होगा.