इस एक्ट्रेस ने ली विद्या व करीना की इन फिल्मों से प्रेरणा...

By Tatkaal Khabar / 30-07-2018 05:02:00 am | 15874 Views | 0 Comments
#

अभिनेत्री रेने ध्यानी का कहना है कि उन्होंने करीना कपूर और विद्या बालन की फिल्मों ‘चमेली’ और ‘बेगम जान’ से बोल्ड किरदार निभाने की प्रेरणा ली।
Image result for
रेने जी टीवी के नए शो ‘ये तेरी गलियां’ में एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभा रही है। ये दो बच्चों की कहानी है, जो कोलकाता के सोनागाची के रेड-लाइट इलाके में बढ़े होते हैं।
Image result for
न्होंने कहा, ‘‘मेरे किरदार का नाम ब्यूटी है और जैसा की नाम है, उसी तरह वो खूबसूरत लडक़ी है, जो कोलकाता के रेड-लाइट इलाके से हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार मैं बोल्ड भूमिका में हूं। मैं इस किरदार के लिए कापी रिसर्च की।