तैमूर अली खान के इस अंदाज पर हंस पड़े - फोटोग्राफर
Delhi : तैमूर के अंदाज पर फोटोग्राफर्स भी ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. आइए देखते हैं आखिर क्या ख़ास है इस वीडियो में जो ये वायरल हो रहा है.हाल ही में तैमूर अपनी नैनी के साथ स्पॉट हुए तो उन्हें क्लिक करने के इंतजार में खड़े फोटोग्राफर्स को देखकर उनका रिएक्शन बहुत मजेदार था. फोटोग्राफर्स को देखते ही पहले तो तैमूर ने एक बड़ी सी स्माइल दी. फिर जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उनका नाम पुकारा तो वह खिलखिलाकर तोतले अंदाज में अपने नाम को - 'मूर मूर...' के रूप में दोहराने लगे. बार-बार तैमूर फोटोग्राफर्स की नकल कर अपना नाम बोलफोटोग्राफर्स को देखकर उनका रिएक्शन बहुत मजेदार था. फोटोग्राफर्स को देखते ही पहले तो तैमूर ने एक बड़ी सी स्माइल दी.
रहे थे. वायरल हो रहे वीडियो में तैमूर के इस रिएक्शन पर फोटोग्राफर्स को खूब एंजॉय करते देखा जा सकता है