राजधानी लखनऊ में भारी बारिश से ईमारत गिरने से बच्चे की मौत

By Tatkaal Khabar / 03-08-2018 02:07:50 am | 9675 Views | 0 Comments
#

राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद एक के बाद एक तीन इमारतें गिरने का मामला सामने आया है। गणेश नगर, अमीनाबाद और हुसैनगंज में भी बारी-बारी से पुरानी इमारतें बारिश के चलते गिर गईं। गणेश नगर में गिरी इमारत के मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई तो वहीं उसकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अमीनाबाद में हुए हादसे में एक युवक की मौके पर तो दूसरे की ट्रॉमा सेंटर ले जाते वक्त मौत हो गई। वहीं हुसैनगंज में भी इमारत गिरने से मलबे में दबकर दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इमारतें जर्जर हालत में थी और बीते कई दिनों से हो रही बारिश के चलते और कमजोर हो गई थीं।