चेन्नई में पुलिस और DMK समर्थकों के बीच झड़प...

By Tatkaal Khabar / 08-08-2018 09:17:20 am | 10463 Views | 0 Comments
#

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता एम करुणानिधि के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा है। उनके निधन के बाद उनके तमाम प्रशंसकों और चाहने वालों में शोक की लहर है। जिस तरह से मंगलवार शाम को करुणानिधि ने अंतिम सांस ली उसके बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर जमा भारी भीड़ शोक में डूब गई। करुणानिधि के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां डीएमके करुणानिधि का समाधि स्थल अन्ना मेमोरियल के पास बनाना चाहती है तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने डीएमके को यहां जगह देने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद लगातार इसको लेकर विवाद चल रहा है।राजाजी हॉल के बाहर पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज। शाम 4 बजे निकलेगी करुणानिधि की शव यात्रा, मरीना बीच पर होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार। करुणानिधि की समाधि को लेकर विवाद पर बोलीं प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ‘ये दुखद था, मैंने सीएम को भी कॉल किया था लेकिन वो उपलब्ध नहीं थे, इस मामले पर खुद पीएम से भी बात की थी।’