अगर 2019 लोकसभा चुनाव जीते तो बनेगा भव्य विष्णु मंदिर: अखिलेश यादव

By Tatkaal Khabar / 22-08-2018 03:02:40 am | 11505 Views | 0 Comments
#

2019 लोकसभा चुनाव से पहले अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भगवान विष्णु का भव्य मंदिर बनवाने का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भगवान विष्णु का नगर विकसित किया जाएगा, जिसमें भव्य मंदिर होगा और यह मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की ही तरह होगा.


अखिलेश ने समाचार एजेंसी से कहा, 'हम  इटावा की लॉयन सफारी के करीब भगवान विष्णु के नाम पर 2,000 एकड़ से ज्यादा जमीन पर नगर विकसित करेंगे. हमारे पास चंबल के बीहड़ों में काफी भूमि है. नगर में भगवान विष्णु का भव्य मंदिर होगा. यह मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की ही तरह होगा.'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का बयान ऐसे वक्त में आया है जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा छेड़ा है. मौर्य ने संकेत दिए थे कि संसद के जरिए कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.