उत्तराखंड-हिमाचल में नदियां खतरे के निशान से ऊपर

By Tatkaal Khabar / 25-08-2018 03:48:32 am | 9339 Views | 0 Comments
#

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की चेतावनी की वजह से देहरादून में शनिवार को सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे. वहीं ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 293.65 मीटर पार कर चुका है और गंगा किनारे बसे लोग दहशत में जीवन जी रहे हैं.

 इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले यात्रियों को भ्‍ी मुश्किलें आ रही हैं. वहीं केदारनाथ में लोगों का घरों से बाहर आना बंद हो गया है. जबकि पौड़ी जिले के कोटद्वार में नदी का पानी सड़कों पर बह रहा है. यहां के आर्मी कैंटीन की दीवार तोड़कर पानी घरों में घुस चुका है. इस तबाही में एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

उत्‍तराखंड की तरह हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है साथ ही नदी के किनारे रहने वालों को सुरक्षित इलाकों में जाने को कहा गया है.