अमृत मुहूर्त में बांधें भाइयों को राखी

By Tatkaal Khabar / 25-08-2018 04:19:30 am | 20070 Views | 0 Comments
#

श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने भाइयों को अमृत मुहूर्त में रक्षासूत्र बांधें तो ज्यादा उपयुक्त होगा।

अमृत मुहूर्त के समय राखी बांधना बहुत ही फलदायी माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि इसी समय बहने अपने भाई को राखी बांधें और भाई भी अपनी बहनों से इसी समय राखी बंधवाएं।

रक्षाबंधन रविवार 26 अगस्त को है। इस दिन पूर्णिमा तिथि का मान सूर्योदय से लेकर शाम 04:20 बजे तक रहेगा। उक्त अवधि में पूर्णिमा को करने वाले समस्त शुभ कार्य किए जाएंगे।
 रविवार को सुबह 7:43 बजे से 9:18 बजे तक चर, सुबह 9:18 बजे से लेकर 10:53 बजे तक लाभ और सुबह 10:53 बजे से लेकर 12:28 बजे तक अमृत मुहूर्त का समय होगा।

 दोपहर 2:03 बजे से लेकर 3:38 बजे तक शुभ, शाम 6:48 बजे से लेकर 8:13 बजे तक शुभ, रात 8:13 बजे से लेकर 9:38 बजे तक अमृत और फिर रात 9:38 बजे से लेकर 11:03 बजे तक चर मुहूर्त रहेगा। इन मुहूर्तों में राखी बांधी जा सकती है।