दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, ट्रक में फंसी कार 8 किलोमीटर तक घिसटी, चार की दर्दनाक मौत
दौसा | 27 जनवरी 2026 राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी और उसमें बुरी तरह फंस गई। टक्कर के बाद कार करीब आठ किलोमीटर तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पापड़दा थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर-193 के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, कार में सवार पांचों लोग उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर नोएडा लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और चालक को काफी देर तक हादसे का अंदाजा ही नहीं हो सका, जिससे कार घिसटती चली गई। इस दौरान कार में फंसे शव भी उसी हालत में कई किलोमीटर तक घसीटते रहे। नांगल राजावतान के डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30) के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले थे। वहीं, कार की पिछली सीट पर बैठे बृजमोहन गुप्ता को मामूली चोटें आई हैं। घायल युवक को दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार में फंसे लोगों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया था। शव बुरी तरह कुचल गए थे, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रक में फंसी कार 8 किलोमीटर तक घिसटती रही राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी और उसमें बुरी तरह फंस गई। टक्कर के बाद कार ट्रक के साथ करीब 8 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। यह दुर्घटना पापड़दा थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर-193 के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर नोएडा लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें फंसे शवों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नांगल राजावतान के डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30) के रूप में हुई है, जो सभी नोएडा के निवासी थे। कार की पिछली सीट पर बैठे बृजमोहन गुप्ता को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक चालक को तुरंत हादसे का पता नहीं चल पाया, जिस कारण कार काफी दूरी तक ट्रक के साथ घिसटती रही। हादसा इतना भयावह था कि शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है।