परीक्षा पर चर्चा 2026: पीएम मोदी आज करेंगे छात्रों से सीधा संवाद, तनावमुक्त पढ़ाई का देंगे संदेश

By Tatkaal Khabar / 27-01-2026 01:40:28 am | 26 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली | 27 जनवरी 2026 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पर चर्चा 2026’ के तहत देशभर के छात्रों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में वह विद्यार्थियों से परीक्षा के दबाव, मानसिक तनाव और आत्मविश्वास से जुड़े विषयों पर खुलकर बात करेंगे। पीएम मोदी अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को सकारात्मक सोच अपनाने और परीक्षा को जीवन का बोझ नहीं बल्कि एक अवसर के रूप में देखने का संदेश देंगे। ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम केवल छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायक माना जाता है। हर साल यह मंच बच्चों को यह समझाने का प्रयास करता है कि परीक्षा जीवन का अंत नहीं, बल्कि सीखने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। इस बार भी प्रधानमंत्री परीक्षा से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने और बच्चों के मन को मजबूत बनाने पर जोर देंगे। वर्ष 2026 इस कार्यक्रम के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि इस बार संवाद का दायरा पूरे देश में फैला नजर आया। दिल्ली के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर (तमिलनाडु), रायपुर (छत्तीसगढ़), देव मोगरा (गुजरात) और गुवाहाटी (असम) में भी विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया। इससे भारत के उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र की आवाजें एक मंच पर एक साथ जुड़ सकीं। इस संस्करण में रिकॉर्ड भागीदारी देखने को मिली है। ‘परीक्षा पर चर्चा 2026’ में 4.5 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया, जबकि 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग इससे जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हुए। कुल मिलाकर इस वर्ष 6.76 करोड़ से अधिक की सहभागिता दर्ज की गई, जो यह दिखाती है कि यह कार्यक्रम देश के छात्रों के लिए कितना महत्वपूर्ण बन चुका है। ‘परीक्षा पर चर्चा 2026’: आज छात्रों से रूबरू होंगे पीएम मोदी, तनाव से निपटने का देंगे मंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पर चर्चा 2026’ के तहत देशभर के छात्रों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में वह परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव, डर और दबाव पर खुलकर बात करेंगे। पीएम मोदी अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक सोच अपनाने की सीख देंगे, ताकि वे परीक्षा को सहज मन से दे सकें। ‘परीक्षा पर चर्चा’ केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी एक मार्गदर्शक मंच बन चुका है। इस कार्यक्रम के जरिए यह संदेश दिया जाता है कि परीक्षा जीवन का अंत नहीं है, बल्कि सीखने और आगे बढ़ने का एक पड़ाव है। हर साल लाखों छात्र इस संवाद से खुद को जुड़ा और प्रेरित महसूस करते हैं। वर्ष 2026 इस कार्यक्रम के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि इस बार इसका दायरा पूरे देश में फैला। दिल्ली के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने कोयंबटूर, रायपुर, देव मोगरा और गुवाहाटी में भी छात्रों से सीधे बातचीत की। इससे देश के उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के विद्यार्थी एक ही मंच से जुड़ पाए। इस साल ‘परीक्षा पर चर्चा 2026’ में रिकॉर्ड भागीदारी देखने को मिली है। 4.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया, जबकि 2.26 करोड़ से अधिक लोगों ने इससे जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा लिया। कुल मिलाकर 6.76 करोड़ से ज्यादा की सहभागिता यह दिखाती है कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए कितना भरोसेमंद और प्रेरणादायक बन चुका है।