जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव की तारीख तय, 4 चरणों में होगा मतदान

By Tatkaal Khabar / 15-09-2018 02:50:44 am | 12345 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर में इस साल निकाय चुनाव होने है जिसकी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार के निकाय चुनाव चार चरणों में करवाए जाएंगे. वहीं मतगणना 20 अक्टूबर को होगी.

राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग चार चरणों में करवाई जाएगी. इसमें पहला चरण 8 अक्टूबर, दूसरा 10 अक्टूबर, तीसरा 13 अक्टूबर, चौथा और आखिरी चरण 16 अक्टूबर को होगा. चारों चरण पूरे होने के बाद 20 अक्टूबर को मतगणना होगी.

वहीं राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटिंग करने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार सहिंता भी लागू हो गई है.