अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के द्वारा हुआ विश्वकर्मा पुजा व कवि सम्मेलन
(लखनऊ 17 सितंबर 2018) अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के जिला कमेटी लखनऊ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बौध शोध संस्थान नियर संगीत नाटक अकादमी व रिजर्व बैंक विपिन खंड, गोमती नगर,लखनऊ के वातानुकुलित सभागार मे विश्वकर्मा पुजा व कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। इस विश्वकर्मा पुजा व कवि सम्मेलन का उद्घाटन माननीय विश्राम शर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के द्वारा किया गया।और मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक जी,प्रमुख अतिथि मा0 नेमीचंद जांगिड़ जी गुजरात, अतिविशिष्ट अतिथि माननीय ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,ओम प्रकाश चोयल अजमेर थे। इस विश्वकर्मा पुजा व कवि सम्मेलन मे कई राज्यो के समाजसेवी व जाने माने हास्य कवि भी शिरकत किये। मुख्य अतिथि माननीय ब्रिजेश पाठक जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बढई जाति कि कोइ भी समस्या हो आप हमे याद करे मै हर जगह आप लोगो के साथ रहुंगा । इस समाज कि समस्या को मै विधान सभा मे उठाउंगा प्रमुख अतिथि माननीय ओमप्रकाश राजभर जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बढई जाति को एक जूट होकर लड़ने कि अवश्यकता है । विश्राम शर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि विश्वकर्मा पुजा व कवि सम्मेलन के माध्यम से महासभा राजनीतिक अधिकार के लिए समाज के लोगों को जागरुक करने का कार्य किया। चुकि यह समाज आजादी के बाद से आज तक राजनीतिक अधिकार नहीं ले पाया है। किसी भी राजनीतिक पार्टी के द्वारा इस समाज के लोगों को लोक सभा राज्य सभा विधान सभा विधान परिषद व किसी भी पद पर ना हीं मनोनीत किया जाता है और ना ही उस जगह के योग्य समझा जाता है ।जबकि हम संख्या में उत्तर प्रदेश में 6% और पूरे देश में 7% के आसपास है इतनी संख्या के बावजूद यह समाज राजनीतिक भागीदारी नहीं ले पा रहा है।। इस समाज का पुश्तैनी कारोबार पतन की ओर जा रहा है ,इस समाज के युवा बेरोजगार हो रहे हैं यह समाज भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है इस समाज की समस्याओं को किसी भी राजनैतिक पार्टी ने संज्ञान में नहीं लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने ऐलान किया आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में हम उसी पार्टी को वोट करेंगे जो हमें राजनीतिक अधिकार दिलाने का काम करेगी। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री गया प्रसाद शर्मा , राष्ट्रीय संगठन मंत्री आलोक शर्मा , जिलाध्यक्ष लखनऊ रामखेलावन शर्मा, नगर अध्यक्ष लखनऊ पवन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रामराज शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रदेश सचिव गुड्डू शर्मा, प्रदेश प्रचार मंत्री श्याम विहारी विश्वकर्मा, सुनिता शर्मा, लखनऊ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अवधेश शर्मा, बालखीला शर्मा, खिलाडी शर्मा,अशोक शर्मा जिला अध्यक्ष बाराबंकी व रामपति विश्वकर्मा, संजय शर्मा राजेंद्र शर्मा जी ने भी सम्बोधित किया इस इस समेलन मे कार्यकर्तायो को भी सम्मानित किया गया। साथ ही बढई जाति को सत्ता में भागिदारी देने, अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने, आरा मशीन को बढई जाति के लिए लाईसेंस मुक्त करने, व फर्नीचर से सम्बंधित सरकारी कामों में 75 प्रतिशत बढई जाति के लिए आरक्षित करने, वंश परम्परागत, बढई जाति के पैत्रिक व्यवसाय को जी0 एस0 टी की परिधि से बाहर रखने, बढई विकास बोर्ड, बढई आयोग गठित करने सहित 21 सुत्रिय मांगों का ज्ञापन मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया गया राधेश्याम शर्मा,राष्ट्रप्रकाश सिंह, शयामविहारी विश्वकर्मा, राम खेलावन शर्मा, सुर्य देव शर्मा, प्रदेश यूवा उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रदेश कोशध्यक्ष हीरालाल शर्मा, झोटिल शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष मालती शर्मा, वार्ड अध्यक्ष खिलाडी शर्मा, परशुराम शर्मा, प्रदेश महिला जिला अध्यक्ष ऊषा शर्मा, दिनेश शर्मा, सूर्यपति शर्मा, संजय शर्मा, कमल शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, भानु प्रताप शर्मा, रामेश्वर कुशवाहा, समसुल हक़,मनोरन्जन कुशवाहा, विनय शर्मा, दुर्गेश शर्मा, गुड्डू शर्मा, राजेश शर्मा, बलकिला शर्मा, अवधेश शर्मा, कृष्णा मास्टर, अनिरुद्ध प्रसाद, रितेश शर्मा, प्रिन्स शर्मा, सुदामा शर्मा, नन्द लाल गुप्ता, नन्द लाल शर्मा सहित हजारों पदाधिकारी उपस्थित थे।