छत्तीसगढ़ में 13 अक्टूबर को करेंगी मायावती चुनावी शंखनाद

By Tatkaal Khabar / 24-09-2018 02:21:14 am | 13567 Views | 0 Comments
#

बहुजन समाज पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की पहली बैठक आज बिलासपुर में आयोजित की गई। इस दौरान मिलन समारोह में दोनों दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में उत्साह व जोश नजर आ रहा था।
बता दें कि दोनों दलों के गठबंधन के बाद बिलासपुर में आज पहली बैठक की गई। इस दौरान बैठक में विधायक अमित जोगी, सियाराम कौशिक, धर्मजीत सिंह, अनिल, योगेश तिवारी, बसपा प्रभारी डॉ. अशोक सिद्धार्थ, भीम राजभर, एमएल भारती, केशव चंद्रा, ओपी बाजपेयी, दाऊराम रत्नाकर सहित प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी व उम्मीदवार भी उपस्थित हुए। इस दौरान दोनों दलों के नेता सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देते रहे हैं।