राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट से न निकले हल तो संसद से करें प्रयास:सुब्रमण्यम स्वामी

By Tatkaal Khabar / 24-09-2018 02:53:51 am | 12961 Views | 0 Comments
#

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मस्जिद इस्लाम का जरूरी हिस्सा है या नहीं इस पर 7 जजों की बेंच का फैसला आने में 2 साल लगेंगे. हमें इतना इंतजार क्यों करना चाहिए?'

उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट संविधान में सर्वोच्च नहीं है. सुप्रीम कोर्ट एक स्तंभ है और दूसरा स्तंभ संसद है.' स्वामी ने कहा, 'अगर संसद गलत कानून बनाती है तो यह संविधान के खिलाफ है तब सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च बन जाता है लेकिन कानून बनाने का अधिकार संसद के पास ही है.'

उन्होंने कहा, 'हमें संसद का मार्ग चुनना चाहिए, मैंने यह कभी नहीं कहा था कि हम उस मार्ग को चुनने जा रहे हैं.' स्वामी का कहना साफ है कि अगर सुप्रीम कोर्ट से रास्ता नहीं निकलता है तो संसद के जरिए इसका रास्ता निकालना चाहिए.