राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर राजबब्बर, वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेसजनों द्वारा भव्य एवं जोरदार स्वागत किया
लखनऊ 24 सितम्बर।
कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापसी के पश्चात अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी जाते समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी का लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर जी सांसद के नेतृत्व में सैंकड़ों वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेसजनों द्वारा भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी ने श्री राहुल गांधी जी से श्री राजीव बख्शी मीडिया कोआर्डिनेटर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस की नवगठित मीडिया टीम का परिचय कराया। श्री राहुल गांधी जी युवा प्रवक्ताओं से मिलकर अत्यंत प्रसन्न थे एवं संगठन के सभी मोर्चे पर युवाओं की बढ़ती सशक्त भागीदारी की तारीफ भी की। राहुल जी से हुई इस मुलाकात को सभी प्रवक्तागण ने प्रेरणादायी एवं ऊर्जाप्रद बताया।