गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में चल रहे अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की ....कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए दिए निर्देश..
Lucknow : लखनऊ 25 सितंबर ...आज दिलकुशा स्थिति आवास पर लखनऊ के सांसद एवं गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा लखनऊ नगर में अब तक स्वीकृत और क्रियान्वित की जा रही महत्वपूर्ण और बड़ी योजनाओं से संबंधित . कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई बैठक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक पी शिवशंकर उत्तर रेलवे के डीआरएम सतीश कुमार उत्तर रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सपेरा पूर्वोत्तर रेलवे के अपर मंडल प्रबंधक अभियंता गण और राजकीय निर्माण निगम के लोग शामिल हुए ज्ञात हो लखनऊ में रेलवे से संबंधित योजनाएं स्टेशनों का सुंदरीकरण लखनऊ को जाम से निजात दिलाने के" गृहमंत्री जी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया है योजनाएं बहुत तेजी से निर्धारित समय के अंदर ही पूरी कर ली जाए जहां कहीं भी कोई बाधा या कठिनाई आ रही हो उसे समाधान है तो तुरंत अवगत कराया जाए" दिवाकर त्रिपाठी -सांसद प्रतिनिधि पूर्व आईएस