पेपर लीक मामले में नीतीश ने कहा ,आइएएस अफसरों के मेमोरेंडम का इंतज़ार
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर उनकी सरकार की जीरो टालरेंस की नीति है और पेपर लीक मामले में कार्रवाई हो रही है और इसमें गलत करने वाले किसी शख्स को नहीं छोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में 110 लोग ट्रैप किये गये हैं. नीतीश ने आश्वासन के साथ आइएएस अफसरों को संकेतों में चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि इस देश में राष्ट्रपति को छोड़ कर सबकी जांच हो सकती है.
उन्होंने कहा कि अगर बिना साक्ष्य के इस मामले में कोई कार्रवाई की जायेगी तो उस तरह से कार्रवाई करने वाले पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सीबीआइ द्वारा ब्रह्मेश्वर मुखिया सहित कुछ पुराने मामलों की जांच का हवाला देते हुए कहा कि इसमें पुलिस जांच से आगे कुछ किया गया क्या? उन्होंने कहा कि दोनों तो पुलिस ही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सीबीआइ जांच अनुसंधान पर पर्दा डालने के लिए होती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आइएएस अफसरों के मेमोरेंडम का इंतजार कर रहे हैं और उसका एक-एक शब्द पढ़ कर जांच करायेंगे.