पश्चिम बंगाल में RSS का शक्ति प्रदर्शन, TMC के गढ़ में कार्यकर्ताओं ने किया मार्च

By Tatkaal Khabar / 08-10-2018 03:33:55 am | 13429 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल में हुगली के चुंचुड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला. करीब 100 की संख्या में संघ के कार्यकर्ताओं ने पूरे गणवेश में ये मार्च निकाला. माना जा रहा है कि इस इलाके में संघ ने अपनी पकड़ दिखाने के लिए यह मार्च किया है. गौरतलब है कि दुर्गा पूजा पर राजनीति इस वक्त अपने चरम पर है. जहां एक ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा पंडालों के लिए 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया था, वहीं दूसरी ओर संघ ने अपनी छाप छोड़ने के लिए कई इलाकों में इस तरह के मार्च निकाले हैं.
Image result for    RSS

आपको बता दें कि दुर्गा पूजा की शुरुआत महालय से होती है और कोई भी बंगाल के प्रमुख पर्व को अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहता. सोमवार की सुबह हुबली के चुंचुड़ा के कृष्णा बाजार से स्वयं सेवक पैदल और दो पहिया वाहन पर प्रभात फेरी के बाद निकले और हुगली मोड़ तक शांति पूर्व मार्च किया. पूरे गणवेश में ये कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले इलाकों से गुजरे. जानकारी के मुताबिक इस मार्च रैली में सभी उम्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले संघ अपनी गतिविधि बंगाल में बढ़ा रहा है.