केन्या में बस दुर्घटना में 50 लोगों की मौत

By Tatkaal Khabar / 10-10-2018 03:49:53 am | 9739 Views | 0 Comments
#

पश्चिमी केन्या के केरिचो शहर में एक बस पलटने से उसमें सवार 50 लोगों की मौत हो गई. रिफ्ट वैली के प्रांतीय पुलिस प्रमुख फ्रांसिस मुनयाम्बु ने बताया कि बस नैरोबी से पश्चिमी शहर काकामेगा जा रही थी. घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना बुधवार (10) को सुबह करीब चार बजे हुई. देश में बढ़ते मध्य वर्ग के कारण वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गाड़ियों की संख्या बढ़ने से हादसे भी बढ़ रहे हैं. 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, केन्या में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल करीब 3,000 लोगों की मौत होती है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के मुताबिक यह संख्या 12,000 तक है. 
इससे पहले केन्या में एक बांध के टूटने से तबाही मची थी. बांध के टूटने से कई घर तबाह हो गएस जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी.