ईडी की बड़ी कार्रवाई, कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ की संपत्ति जब्त

By Tatkaal Khabar / 11-10-2018 07:32:22 am | 8296 Views | 0 Comments
#

 पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया केस में देश-विदेश में स्थ‍ित करोड़ों की संपत्त‍ि जब्त कर ली गई है. ईडी ने कार्ति चिदंबरम और उनके सहयोगियों की 54 करोड़ की संपत्त‍ि जब्त कर ली.

केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने INX मीडिया मामले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे  कार्ति चिदंबरम की कई चल- अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया है.

ईडी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार कार्ति चिदंबरम की कंपनी एडवांटेज  स्ट्रेटेजिक  कंसल्टिंग  Pvt  . Ltd. (ASCPL) की कई संपत्त‍ियों को जब्त किया है. कंपनी की कोडाइकनाल स्थि‍त 25 लाख की कृषि‍ भूमि, ऊटी स्थ‍ित 3.75 करोड़ का बंगला, ऊटी के कोथागिरी स्थ‍ित 50 लाख की कीमत का बंगला और नई दिल्ली के जोरबाग स्थित 16 करोड़ की संपत्त‍ि जब्त की है.